Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 03:23 AM IST
उत्तर प्रदेश के कासगंज में गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा के दौरान वीएचपी और एबीवीपी के बीच भड़की हिंसा ने तनाव की स्थिती पैदा कर दी है। हिंसा भड़कने के तीसरे दिन स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस व्यवस्ता कड़ी कर दी गई। दिन भर स्थिती सामान्य थी लेकिन रात में उपद्रवियों ने हिंसा भड़काने की कोशिश की और एक घर और दुकान में आग लगा दी बहरहाल मौके पर पुलिस ने तत्परता से आग पर काबू पा लिया। पुलिस का दावा है कि स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है लिहाजा अब कर्फ्यू लागू नहीं किया गया है। इलाके पर ड्रोन कैमरों की मदद से नजर रखी जा रही है।
वहीं इस मामले में विपक्ष की ओर से सपा और बसपा ने इस पूरी हिंसा के लिए योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उनके मुताबिक योगी सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह असफल रही है। पुलिस ने इस मामले में अब तक 112 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने रविवार रात बलवा और हत्या में नामजद व चिह्नित 31 और धारा 144 के उल्लंघन में 51 यानि कुल 82 लोगों को जेल भेज दिया। 40 को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है।
वहीं योगी आदित्यनाथ ने कासगंज में भड़की हिंसा में मारे गए मृतक के परिजनों को 20 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है।
...