धार्मिक स्थल पर आग लने से एक बार फिर से कासगंज में हिंसा

Friday, Nov 29, 2024 | Last Update : 04:08 AM IST

धार्मिक स्थल पर आग लने से एक बार फिर से कासगंज में हिंसा

कासगंज में आज सुबह गंजडुंडवारा कस्बा की एक मस्जिद के दरवाजे में अज्ञात लोगों द्वारा आग लगाने से भड़की हिंसा।
Feb 5, 2018, 1:52 pm ISTNationAazad Staff
uttar pradesh in kasganj violence
  uttar pradesh in kasganj violence

कासगंज में हालात सामान्य होने के प्रशासन दावे कर रहा है लेकिन उपद्रवी अब भी काबू में नहीं हैं। रविवार रात को कुछ लोगों कासगंज के गंजडुंडवारा में एक धर्मस्‍थल में आग लगा दी। इससे पूरे कस्बे में तनाव का मंजर बना हुआ है। इसके बाद लोगों में आक्रोश बना हुआ है कई बाजार व दुकानों  को बंद कर दिया गया है।


बता दें कि कासगंज से 45 किमी दूर गंजडुंडवारा कस्बा मिश्रित आबादी क्षेत्र है। यहां आबाजी मोहल्ले में कुछ असमाजिक तत्वों ने एक धर्मस्‍थल में आग लगा दी। सुबह जब प्रार्थना के लिए लोग पहुंचे तो इसकी जानकारी हुई।

कस्बा में ये समाचार फैलते ही तनाव हो गया। सूचना पर पुलिस पहुंची। तनाव के चलते बाजार नहीं खुले। कुछ देर में डीएम और एसपी भी पहुंच गए। अधिकारियों ने समाज के संभ्रांत लोगों के साथ कस्बा के लोगों से शांति की अपील की।
एहतियातन मौके पर फोर्स तैनात कर दिया गया है। डीएम ने आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 

गौरतलब है कि तिरंगा यात्रा के दौरान 26 जनवरी को चंदन गुप्ता की गोली मारकर हत्या के बाद पांच दिनों तक शहर दंगों की आग में सुलगता रहा। पुलिस ने चंदन हत्याकांड के मुख्य आरोपी सलीम के साथ ही सौ से अधिक लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया है।

...

Featured Videos!