तिरंगे में लिपटा एम करुणानिधि का पार्थिक शरीर

Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 08:22 AM IST


तिरंगे में लिपटा एम करुणानिधि का पार्थिक शरीर

करुणानिधि का मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था।
Aug 8, 2018, 12:05 pm ISTNationAazad Staff
M Karunanidhi
  M Karunanidhi

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) नेता एम. करुणानिधि के  निधन के बाद तमिलनाडु समेत पूरे देश में शोक की लहर है। तमिलनाडु सरकार ने आज राज्य में तिरंगा आधा झुका रहने की बात कही है। इसके साथ ही आज राज्य में हर सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए है। सभी सरकारी प्रतिष्ठान, स्कूल और कॉलेज आज बंद रहने की घोषणा की गई है। तमिलनाडु सरकार ने राजकीय शोक से पहले राज्य में सभी पेट्रोल पंप और सिनेमाघर के बंद रहने की बात कही है।

करुणानिधि का आज अंतिम संस्कार मरीना बीच पर राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। गुरु अन्‍ना की समाधि के पास उन्‍हें दफनाया जाएगा। गौरतलब है कि पूर्व सीएम एमजी रामचंद्रन और जे जयललिता को भी मरीना बीच पर दफनाया गया था।

एम करुणानिधि के अंतिम दर्शनों के लिए हजारों की संख्‍या में लोग उमड़ रहे हैं। डीएमके समर्थकों की संख्या को बढ़ता देख कर पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

...

Featured Videos!