Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 09:17 AM IST
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि की तबीयत बिगढ़ गई है। डॉक्टरों के मुताबिक अगले 24 घंटे उनके लिए अहम बताए जा रहे है। तबीयत बिगड़ने की खबर मीडिया में आने के बाद से ही उनके समर्थकों का अस्पताल के बाहर जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी करुणानिधि का हालचाल जानने चेन्नई में कावेरी अस्पताल पहुंचे और एमके स्टालिन तथा परिजनों से मुलाकात की।
करुणानिधि की तबीयत बिगड़ने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन कर उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली थी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी कावेरी अस्पताल जा चुके हैं।
करुणानिधि को रक्तचाप की समस्या के चलते 28 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि रक्तचाप की समस्या पर डाक्टरों ने पार पा लिया, लेकिन स्वास्थ्य में गिरावट के कारण वह अभी तक अस्पताल में हैं। तब से वह लगातार डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
...