करुणानिधि के अंतिम दर्शन के दौरान मची भंगदड़, दो की मौत कई घायल

Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 08:10 AM IST

करुणानिधि के अंतिम दर्शन के दौरान मची भंगदड़, दो की मौत कई घायल

शाम 5 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा।
Aug 8, 2018, 3:52 pm ISTNationAazad Staff
karunanidhi
  karunanidhi

डीएमके प्रमुख व तमिलनाडु के मुख्यमत्री एम. करुणानिधि का लंबी बीमारी के बाद 94 साल की उम्र में मंगलवार को निधन हो गया। आज शाम उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। उनके निधन के बाद अंतिम दर्शन के लिए हजारों की तादार में लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है।

बता दें कि राजाजी हॉल में रखे करुणानिधि के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के दौरान भगदड़ मच गई है। भगदड़ में 2 की मौत हो गई जबकि  30 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। भगदड़ के बात करुणानिधि के शव को हॉल के अंदर ले जाया गया है।

करुणानिधि के पार्थिव शरीर को चेन्नई के राजाजी हॉल में रखा गया है। शाम 5 बजे उनकी अंतिम यात्रा शुरू होगी। चेन्नई के मशहूर मरीना बीच पर उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हो गई है। करुणानिधि का आज अंतिम संस्कार मरीना बीच पर राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। गुरु अन्‍ना की समाधि के पास उन्‍हें दफनाया जाएगा।

...

Featured Videos!