एम करुणानिधि के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे कई राजनेता

Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 08:11 AM IST

एम करुणानिधि के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे कई राजनेता

तमिलनाडु में एक दिन का अवकाश और सात दिन का शोक घोषित किया गया।
Aug 8, 2018, 11:26 am ISTNationAazad Staff
M Karunanidhi
  M Karunanidhi

एम करुणानिधि के पार्थिव शरीर को एंबुलेंस से चेन्नई के राजाजी हॉल लाया जा चुका है। राजाजी हॉल के बाहर उनके समर्थकों का हुजूम जमा है।  वहीं पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और  राजनेता कमलहसन, रजनीकांत, ममता बनर्जी सहीत कई नेता पहुंच चुके है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई के लिए रवाना हो चुके है।

एम करुणानिधि के निधन पर राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने शोख जताया है।

राष्ट्रपति कोविन्द ने ट्वीट कर शोक जताते हुए कहा कि एम करुणानिधि के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। "कलैनार" के नाम से लोकप्रिय वह एक सुदृढ़ विरासत छोड़ कर जा रहे हैं जिसकी बराबरी सार्वजनिक जीवन में कम मिलती है। उनके परिवार के प्रति और लाखों चाहने वालों के प्रति मैं अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक जताते हुए करुणानिधि को जमीन से जुड़ा हुआ नेता बताया और कहा कि हमारे बीच से एक वरिष्ठ नेता चला गया है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं करुणानिधि जी के परिवार और उनके लाखों-करोड़ों समर्थकों के साथ हैं। भारत खासकर तमिलनाडु उन्हें बहुत ही याद करेगा। करुणानिधि जी की आत्मा को शांति मिले।’

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने बुधवार को राज्य में अवकाश घोषित किया है। इसके साथ ही मुख्य सचिव ने बताया कि करुणानिधि का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा और पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा होगा। बता दें कि बिहार सरकार ने करुणानिधि के निधन पर दो दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।

...

Featured Videos!