करुणानिधि की तबीयत बिगड़ी, ICU में हुए शिफ्त

Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 01:02 PM IST


करुणानिधि की तबीयत बिगड़ी, ICU में हुए शिफ्त

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने करुणानिधि के जल्द स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है।
Jul 28, 2018, 10:58 am ISTNationAazad Staff
karunanidhi
  karunanidhi

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (डीएमके) प्रमुख एम. करुणानिधि की तबीयत ज्यादा बिगड़ जाने के कारण उन्हे चेन्नई के कावेरी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया हैं। बता दें कि शुक्रवार देर रात अचानक करुणानिधि का रक्तचाप कम हो गया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। हालांकि पहले उनका इलाज घर पर ही चल रहा था लेकिन शुक्रवार उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

करुणानिधि का हालचाल जानने के लिए कई बड़े नेता उनके परिवार से लगातार संपर्क में हैं और उनसे मिलने उनके घर भी जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनसे मिलने उनके घर जा सकते हैं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने भी करुणानिधि के जल्द स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। प्रधानमंत्री ने उनके बेटे स्टालिन और बेटी कनिमोझी से उनका हालचाल जाना और हरसंभव मदद देने की बात भी कही।

...

Featured Videos!