Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 09:06 PM IST
आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। अभी कार्ति सीबीआई रिमांड पर हैं। कल गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई ने पटियाला हाउस कोर्ट से 15 दिन की रिमांड पर भेजने की मांग की थी।
गिरफ्तार कार्ति चिदंबरम के चार्टर्ड एकाउंटेंट एस भास्कररमण ने दिल्ली की एक अदालत में जमानत के लिए याचिका दायर की है। इस याचिका पर आज सुनवाई होने की संभावना है।
बता दें कि कार्ति की गिरफ्तारी की बात खुद विभाग के ज्यादातर लोग भी नहीं जानते थे। इसके लिए एक खास टीम ने पूरी तैयारी की। कार्ति को चेन्नै एयरपोर्ट से गिरफ्तार करने के लिए सीबीआई ने पूरी योजना के तहत काम किया।
कार्ति का नाम 2007 में आईएनएक्स मीडिया द्वारा कोष प्राप्त करने के लिए विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड :एफआईपीबी: की मंजूरी से संबंधित है। इस मंजूरी के वक्त कार्ति के पिता और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम केन्द्रीय वित्त मंत्री थे।
...