कर्नाटक: मोदी सरकार पर राहुल ने बोला हमला

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 11:41 AM IST


कर्नाटक: मोदी सरकार पर राहुल ने बोला हमला

नोटबंदी और GST भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए सबसे घातक - राहुल गांधी
Mar 24, 2018, 3:02 pm ISTNationAazad Staff
Rahul Gandhi
  Rahul Gandhi

इस साल कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं  और शायद यही कारण है कि राहुल गांधी लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं। आज वह मैसूर के चामुंडेश्वरी मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी मौजूद रहे। यहा राहुल ने कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर हमला किया। राहुल गांधी ने नीरव मोदी के हवाले से कहा कि नीरव मोदी बैकों के 22,000 करोड़ रूपये लेकर देश से चंपत हो गए।

राहुल गांधी ने कहा कि वहां मौजूद महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि क्या आप इस बात का अंदाजा लगा सकते है कि अगर ये 22000 करोड़ रूपये आप जैसी महेनती यंग लोगों को दे दिया जाता तो देश को कितना फायदा होता।

राहुल गांधी ने अपने भाषण में आगे देश की अर्थव्यवस्था के मद्देनजर कहा कि हां हम अर्थव्यवस्था के लिहाज से कुछ अच्छा तो कर रहें लेकिन हम लोग देश के बैरोजगार युवाओं के लिए उतने रोजगार मुहिया नहीं करा पा रहे जितने की हमें कराने चाहिए थे।

राहुल गांधी ने देश में युवाओं के लिए रोजगार के कम अवसर पैदा होने के पीछे युवाओं को जरूरी आर्थिक सहायता के ना मिलने और उनको जरूरी कौशल उपलब्ध नहीं करा पाने को मुख्य कारण बताया।राहुल गांधी ने इसके पीछे बीजेपी की नीति को दोषी बाताते हुए कहा कि देश का ज्यादातर पैसा केवल 15-20 लोगों के पास ही चला जाता है। जिससे नए लोगों को व्यापार के लिए जरूरी पूंजी नहीं मिल पा रही है।

राहुल गांधी ने मोदी सरकार की नोटबंदी के फैसले पर हमला करते हुए कहा कि सरकार का नोटबंदी का फैसला लेना एक बड़ी गलती थी, और देश में नोटबंदी नहीं होनी चाहिए थी। राहुल गांधी ने नोटबंदी और GST को भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए उठाए गए सबसे घातक कदम बताया।

...

Featured Videos!