Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 02:42 PM IST
कर्नाटक पब्लिक सर्विस कमीशन (केपीएससी) ने 'फर्स्ट डिवीजन असिस्टेंट' (एफडीए) और 'सेकंड डिवीजन असिस्टेंट’ (एसडीए) के ८४४ पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिसमें एपडीए के २६९ पद और एसडीए के ५७५ पदों पर भर्ती होनी है।
इस परीक्षा के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को कर्नाटक की विभिन्न अदालतों में नियुक्त किया जाएगा। इस विषय में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट kpsc.kar.nic.in पर जा कर जानकारी प्राप्त कर सकते है। बता दें कि आवेदन करने की आखरी तिथि १२ मार्च है।
आवेदन फीस -
इस पद के लिए आवेदन फीस ६०० रुपये है। वहीं ओबीसी उम्मीदवारों के लिए यह फीस ३०० रुपये और एक्स सर्विसमैन के लिए ५० रुपये फीस है। जबकि SC/ ST/ उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं है।
पे-स्केल
इन पदों पर आवेदन करने वाले चयनित उम्मीदवारों को एफडीए पदों के लिए २७६५० से ५२६५० रुपये दिए जाएंगे।
वहीं एसडीए पदों के लिए २१४०० से ४२००० रुपये मिलेंगे।