Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 08:22 PM IST
जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ 23 मई यानी की बुधवार को लेंगे। हालांकि पहले ये कहा जा रहा था कि शपथ ग्रहण आज(सोमवार) किया जा सकता है लेकिन इस बात की अब पुष्टी कुमारस्वामी ने कर दी है कि शपथ ग्रहण समाहरोह बुधवार को करीब 12.30 बजे होगा।
गौरतलब है कि शनिवार को भाजपा के येदियुरप्पा ने विधानसभा में फ्लोर टेस्ट को सामना करने से पहले ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाने जा रहे भावी मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने शपथग्रहण समारोह में सभी प्रमुख विपक्षी नेताओं को आमंत्रित किया है।
राज्यपाल से सरकार बनाने का निमंत्रण मिलने के बाद मीडिया से बाचतीत में कुमारस्वामी ने कहा, 'मैं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और अन्य क्षेत्रीय नेताओं को उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त करता हूं।’
मुख्यमंत्री शपत ग्रहण समाहरोह के दौरन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ,तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी चंद्रशेखर राव, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती को इस शपत ग्रहण समाहरोह में शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा गया है।
सूत्र ने कहा कि राहुल गांधी के साथ बैठक में पार्टी नेता यह फैसला करेंगे कि कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली सरकार में कांग्रेस के कुल कितने मंत्री होंगे। माना जा रहा है कि कांग्रेस कोटे से कोई एक नेता उप मुख्यमंत्री का पद सम्भालेंगे जिसके लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जी परमेश्वर का नाम सामने आ रहा है।
...