Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 05:55 AM IST
सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए कर्नाटक सरकार ने बड़ा ऐलान किया है कर्नाटक सरकार ने दोपहिया वाहनों पर बैक सीट पर दूसरे पैसेंजर के बैठने पर बैन लगाने की तैयारी शुरू कर दी है. इसकी शुरुआत सबसे पहले दक्षिण के राज्य कर्नाटक से की जा रही है. बता दे की ये नियम 100 सीसी से कम पावर वाले दोपहिया वाहनों पर लागू किया जा सकता है.
हालांकि ये फैसला पहले से इस्तेमाल में आ रहे दोपहिया वाहनों पर लागू नहीं किया जाएगा। वहीं नए वाहन पर ये नियम लागू किया गया है. वाहन निर्माता कंपनियों को ये निर्देश दिया गया है की वो ऐसी बाइकों या स्कूटर पर केवल एक ही व्यक्ति के बैठने की व्यवस्था करे.
बता दे की राज्य में बढ़ती दुर्घटनाओं को काम करने के लिए सरकार ने ये कदम उढ़ाया है। राज्य सरकार ने ऐसे हादसे रोकने के लिए हाईकोर्ट में शपथ पत्र दाखिल किया है और जल्द ही आधिकारिक सर्कुलर जारी किया जा सकता है।