Wednesday, Dec 25, 2024 | Last Update : 01:30 AM IST
कर्नाटक में पिछले १५ दिन से जारी सियासी संग्राम आज खत्म हो सकता है क्योंकि कर्नाटक में मौजूदा सरकार का आज फ्लोर टेस्ट होना है।इससे साफ हो जाएगा कि एचडी कुमारस्वामी की सरकार बचेगी या नहीं। फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के बाहर दो किलो मीटर तक धारा १४४ को लागू कर दिया गया है।
बता दें कि कांग्रेस और जेडीएस सरकार पर संकट के बादल १६ बागी विधायकों के कारण मंडरा रहें है। हालांकि खबर है कि एक बागी विधायक ने सरकार के पक्ष में वोट करने का ऐलान किया है, जबकि बाकी बागी विधायकों का दावा है कि वे भाजपा को अपना वोट देंगे।
गौरतलब है कि बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा था कि १६ बागी विधायकों को सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है। १६ बागी विधायकों को इस फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लेना है या नहीं, ये उनपर निर्भर है। उन्हें किसी तरह से बाध्य नहीं किया जा सकता है। ऐसे में अगर बागी विधायक के वोट गिने नहीं जाते हैं, तो एचडी कुमारस्वामी सरकार पर खतरा है।
...