कर्नाटक में सरकार गठन को लेकर सरगर्मियां तेज

Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 09:04 PM IST

कर्नाटक में सरकार गठन को लेकर सरगर्मियां तेज

आज बीजेपी विधायक दल की बैठक होने वाली है
May 16, 2018, 10:20 am ISTNationAazad Staff
BJP
  BJP

मंगलवार को जारी विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद रोचक हालात बन गए हैं, क्योंकि किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। इस चुनाव में भाजपा को सबसे अधिक 104 वोट मिले है। तो वहीं कांग्रेस 78 वोट हासिल कर सकी। जेडीएस को इस चुनाव में 38 वोट मिले। बता दें कि सरकार बनाने के लिए कर्नाटक में 112 सीटे चाहिए।

कांग्रेस और जेडीएस ने तुरंत साथ आकर चुनाव बाद गठबंधन की घोषणा कर डाली। दोनों ही पक्षों ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। कांग्रेस और जेडीएस का दावा है कि वे गठबंधन में ज्यादा स्थायी हैं, क्योंकि उनके पास सरकार गठन के लिए पर्याप्त संख्या है। अब राज्यपाल को फैसला लेना है।

संविधान के विशेषज्ञों की मानें तो राज्यपाल उस पार्टी को आमंत्रित कर सकते हैं जो उनकी नजर में सदन में बहुमत साबित करने में सक्षम हो। कांग्रेस-जेडीएस के मामले में लगता है कि यह उनके लिए अनुकूल होगा।

बुधवार को 11 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होने वाली है, जिसमें मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा को पार्टी विधायक दल का नेता चुना जाएगा. इसके बाद येदियुरप्पा से राज्यपाल से आधिकारिक रूप से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

...

Featured Videos!