Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 11:12 AM IST
जयनगर विधानसभा सीट के लिए मतगणना शुरू हो गया है। बता दें कि जयनगर विधानसभा के लि 11 जून को मतदान हुआ था। चुनाव आयोग के मुताबिक, जयनगर सीट पर 55 फीसद मतदान दर्ज किया गया था। इस सीट से चुनाव लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी के नेता और मौजूदा विधायक बीएन विजय कुमार का चुनाव प्रचार के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। इसलिए चुनाव आयोग ने मतदान स्थगित कर दिया था।
भाजपा और कांग्रेस में बीच इस सीट पर कड़ी टक्कर देखने को मिली है। इस सीट पर विजयकुमार के भाई भाजपा के बी एन प्रहलाद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री रामलिंगा रेड्डी की बेटी सौम्या रेड्डी के बीच सीधा मुकाबला है। वैसे तो इस सीट पर सुल 19 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे है, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। फिलहाल जयनगर विधानसभा सीट पर चौथे राउंड की काउंटिंग पूरी होने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार सौम्य रेड्डी 5348 वोटों से आगे चल रही हैं।
...