कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज थम जाएगा चुनाव प्रचार

Wednesday, Mar 05, 2025 | Last Update : 07:39 AM IST


कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज थम जाएगा चुनाव प्रचार

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन।
May 10, 2018, 11:25 am ISTNationAazad Staff
Election
  Election

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार का आज आखिरी दिन है। आज शाम तक यहां प्रचार प्रसार खत्म हो जाएगा। आज बेंगलुरु में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक प्रेस कांफ्रेन्स को संबोधित करेंगे। इस दौरान कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार सिद्धारमैया, डॉ जी परमेश्वर, मल्लिकार्जुन खडगे, सीके वेणुगोपाल, डीके शिवकुमार, और कई नेता मौजूद रहेंगे।

वहीं बीजेपी पार्टी की मकान सम्भालने वाले नेंद्र मोदी नमो एप के जरिये कर्नाटक बीजेपी के एससी/एसटी/ओबीसी और स्लम मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दोपहर में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।वहीं मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी कर्नाटक में चुनाव प्रचार और रोड शो करेंगे।

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर पीएम नरेंद्र मोदी ने करीब 21 रैलियां की, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 9 बार कर्नाटक का दौरा किया। गौरतलब है कि कर्नाटक में विधानसभआ की 224 सीटों में से 223 सीटों पर 12 मई को चुनाव होंगे और 15 मई को नतीजडे आएंगे।

...

Featured Videos!