Wednesday, Dec 25, 2024 | Last Update : 01:06 PM IST
निर्दलीय विधायक एच नागेश ने सोमवार कुमारस्वामी सरकार से समर्थन वापस ले लिया है और मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे में कहा है कि अगर भाजपा सरकार सत्ता में आती है तो वह उसका समर्थन करेंगे।
पार्टी से उनका इस्तीफा दिए जाने के बाद जेडीएस-कांग्रेस सरकार का संकट गहरा गया है क्योंकि अब तक नागेश समेत कुल १३ विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही बागी विधायकों की कुल संख्या बढ़कर १४ (मालूम हो कि एक विधायक ने पहले ही इस्तीफा दे दिया था) हो गई है।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के ७८ में से अब तक ९ विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. ( इनमें से आनंद सिंह पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं, बाकी ८ ने शनिवार को इस्तीफा दिया)। दूसरी तरफ जेडीएस के ३७ में से ३ विधायकों ने भी इस्तीफा दिया।
ऐसा माना जा रहा है कि जेडीएस-कांग्रेस सरकार से १४ विधायको के इस्ताफे दिए जाने के बाद विधानसभा में सदस्यों की संख्या २१० रह जाएगी। तब बहुमत का आंकड़ा १०६ विधायक होगा और भाजपा के खुद १०५ विधायक हैं। बहरहाल कांग्रेस अपने विधायकों को एक जुट करने में लगातार कोशिश कर रही है।
...