कर्नाटक राजनीतिक संकट: सीएम कुमारस्वामी ने बागी विधायक से की मुलाकात

Saturday, Nov 23, 2024 | Last Update : 11:38 PM IST


कर्नाटक राजनीतिक संकट: सीएम कुमारस्वामी ने बागी विधायक से की मुलाकात

कांग्रेस-जेडीएस के एक दर्जन से अधिक विधायकों के इस्तीफे के बाद से ही कर्नाटक की सियासत गर्मा गई है। इस बीच कर्नाट के मुख्यमंत्री एचके कुमारस्वामी ने कहा कि जिन तीन विधायकों ने इस्तीफे दिए हैं, उन्हें मनाकर समझाने के प्रयास किए जा रहे है।
Jul 8, 2019, 11:37 am ISTNationAazad Staff
HD Kumaraswamy
  HD Kumaraswamy

कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे है। अपनी १३ महीने पुरानी गठबंधन सरकार को बचाने के लिए मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी अमेरिका की यात्रा से लौट आए है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के असंतुष्ट विधायक रामलिंगा रेड्डी से मुलाकात की है। हालांकि इन दोनों के बीच में यह मुलाकात किस जगह हुई है, इसका फिलहाल कोई खुलासा नहीं हो सका है।

बता दें कि कांग्रेस-जनता दल (एस) गठबंधन से बगावत कर इस्तीफा देने वाले १३ विधायक अपने फैसले पर अड़े हुए हैं। रविवार देर रात तक उन्हें मनाने की कोशिशें चलती रहीं लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। वहीं सरकार बचाने के लिए मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी इस्तीफा देने के भी संकेत मिल रहे हैं।

इस इस्तीफे को लेकर कांग्रेस भी अपने विधायको को मनाने की पूरी कोशिश कर रही है। दिल्ली में मोतीलाल वोरा, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित वरिष्ठ नेताओं ने हालात पर चर्चा की। वहीं इस सिलसिले में मंगलावर को बैठक बुलाई गई है। इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।  बैठक को लेकर ये कयास लगाए जा रहे है कि मंगलवार और भी कई बागी नेता पार्टी से इस्तीफा दे सकते है।

...

Featured Videos!