Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 09:10 PM IST
कर्नाट में सीएम पद के लिए बेजीपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने गुरुवार सुबह 9 बजे राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. कर्नाटक के राज्यपाल वजूभाई वाला ने उन्हे मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. येदियुरप्पा कर्नाटक के 25वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. इसी के साथ येदियुरप्पा तीसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की कमान संभाल रहे है.
आज सिर्फ येदियुरप्पा ने ही शपथ ली. मंत्रिमंडल का शपथग्रहण विधानसभा में फ़्लोर टेस्ट के बाद होगा.येदियुरप्पा शपथ ग्रहण समारोह के बाद सदन में बहुमत साबित करने की तारीख का ऐलान कर सकते हैं. बता दें कि कर्नाटक में 222 विधायक हैं. शपथ लेने से पहले उनके पास 112 विधायकों की सूची पेश की है. वहीं सुप्रीम कोर्ट का फैसला कहता है कि किसी भी पार्टी को उभरने के लिए सेख्या का होना जरुरी है ना कि सबसे बड़ी पार्टी का होना।
बता दें कि येदियुरप्पा कर्नाटक के बड़े लिंगायत नेता हैं. पहली बार उन्होने 2007 में 7 दिनों के लिए मुख्यमंत्री बने और इसके बाद 30 मई 2008 को दूसरी बार मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली, जिसे भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद जुलाई 2011 में छोड़नी पड़ी बहरहार सत्ता में इस तरह की फेर हदल को देखते हुए कांग्रेस और जेडीएस के विधायक विधानसभा के बाहर आज विरोध प्रदर्शन कर सकते है।
...