ट्रांसजेंडर समुदाय को लेकर कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 05:43 AM IST


ट्रांसजेंडर समुदाय को लेकर कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला

ट्रांसजेंडर समुदाय को मुख्य धारा में लाने का मकसद
Oct 27, 2017, 10:23 am ISTNationAazad Staff
Karnataka Assembly Vidhan Sabha
  Karnataka Assembly Vidhan Sabha

कर्नाटक सरकार ने  ट्रांसजेंडर समुदाय को मुख्य धारा में लाने के लिए 2017 को मंजूरी दे दी है। इसका मक्सद इस समुदाय को समाज की मुख्य धारा मे लाना है। और इन सदस्यों को बेहतर जीवन मोहया करना है। कर्नाटक के कानून मंत्री टीवी जय चंद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इस नीति का मसौदा तैयार किया गया है।

इस समुदाय को भेदभाव व अपमान का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सरकार का मुख्य मक्सद इन समुदायों को देश की मुख्य धारा में लाना है। इस नीति के लिए सभी शिक्षा संस्थानों में इस समुदायों के प्रती जागरुकता फैलाने के प्रती जोर दिया जाएगा।

...

Featured Videos!