Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 09:43 AM IST
भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक में एक बार फिर से सरकार बनाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस सिलसिले में उन्होंने राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा किया।। येदियुरप्पा ने कहा कि राज्यपाल वजुभाई वाला ने आज शाम सरकार बनाने के लिए उन्हें आमंत्रित किया है।
राज्यपाल से मुलाकात के बाद येदियुरप्पा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे आज शाम छह बजे सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं। खबरों की मानें तो पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और सिद्धारमैया को भी शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किया गया है। राज्यपाल से मुलाकात के दौरान येदियुरप्पा ने १०५ विधायकों के समर्थन वाला पत्र सौंपते हुए बताया कि उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया है।
खबरों की माने तो भाजपा सोमवार को फ्लोर टेस्ट की योजना बना रही है। फ्लोर टेस्ट के बाद ही भाजपा कैबिनेट विस्तार करेगी। कैबिनेट विस्तार के तहत बागी विधायकों ने भाजपा को अपना पूरा समर्थन देने का वादा किया है।उल्लेखनीय है कि कर्नाटक विधानसभा में एचडी कुमारस्वामी बहुमत साबित नहीं कर पाई थी। सदन में बहुमत के पक्ष में सर्फ ९९ वोट ही पड़े थे जबकि विपक्ष में १०५ वोट मिले थे। बता दें कि फ्लोर टेस्ट में एचडी कुमारस्वामी के २० विधायक उपस्थित नहीं हुए थे। जिसके कराण एचडी कुमारस्वामी सरकार को ६ सीटों से हार मिली।
...