कर्नाटक विधानसभा चुनाव : पीएम मोदी किसानों को ऐप के माध्यम से करेंगे संबोधित

Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 10:12 AM IST

कर्नाटक विधानसभा चुनाव : पीएम मोदी किसानों को ऐप के माध्यम से करेंगे संबोधित

नमों ऐप के जरिए कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
May 2, 2018, 9:12 am ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दिन जैसे जैसे नजदिक आते जा रहे है वैसे वैसे राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती नजर आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को कर्नाटक में बीजेपी की किसान इकाई के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपने अभियान की शुरूआत की। बता दें कि यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओं को ‘नमों ऐप’ के जरिये संबोधित करेंगे।

बता दें कि मोदी सरकार बोधवार को देश भर में ब्लाक स्तर पर किसान कल्याण कार्यशाला का आयोजन कर रही है। गौरतलब है कि बीजेपी ने अपने सांसदों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहा है।

बता दे कि ऐसा पहली बार नही है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को किसी ऐप के माध्यम से संबोधित कर रहे है। चुनाव वाले राज्यों के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से बात करने के लिए अक्सर आधुनिक संचार उपकरणों का इस्तेमाल करते आ रहे है।

बहरहाल चुनावी स्तर से बात करे तो किसानों का मुद्दा चुनाव प्रचार अभियान के केंद्र में है। वहीं कर्नाटक में सत्ताधारी कांग्रेस और केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी दोनों ही एक दूसरे पर ‘‘किसान विरोधी’’ होने का आरोप लगा रही हैं।

...

Featured Videos!