Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 10:19 AM IST
कर्नाटक विधानसभआ चुनाव के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को मैंगलोर में पार्टी मेनिफेस्टो जारी किया है। इस मेनिफेस्टो को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि यह बंद कमरे तैयार किया गया मेनिफेस्टो नहीं है, बल्कि इसे कर्नाटक की जनता से पूछकर तैयार किया गया है। हमने जनता को ये नहीं कहा कि हम क्या करेंगे, हमने उनसे पूछा कि आप क्या चाहते हैं। इसके लिए हम हर जिले, हर ब्लॉक, हर समुदाय और वर्ग तक गए और वो क्या चाहते हैं ये पूछा।
इस मौके पर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी अक्सर अपने मन की बात करते है। जनता से कई वादे करते है लेकिन अपने वादो को पूरे नही करते। इसके साथ ही राहुल ने कहा कि इस मेनिफेस्टो में हमने कर्नाटक की जनता की मन की बात कही है। राहुल ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी का मेनिफेस्टो कर्नाटक की जनता का नहीं, बल्कि आरएसएस का होगा।
बता दें कि है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ही बीजेपी के सभी 224 उम्मीदवारों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जीत का मंत्र दिया था जिसके बाद वह खुद 1 मई से कर्नाटक में चुनाव प्रचार के लिए उतरने वाले हैं।
...