डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के बाद प्रदर्शन, बसें जलाईं, स्कूल-कॉलेज बंद

Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 09:45 AM IST

डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के बाद प्रदर्शन, बसें जलाईं, स्कूल-कॉलेज बंद

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के बाद कर्नाटक में जगह-जगह प्रदर्शन किया जा रहा है। सुरक्षा के लिहाज से स्कूल कॉलेजों को बंद रखा गया है।
Sep 4, 2019, 11:31 am ISTNationAazad Staff
Shiv
  Shiv

नेता डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के बाद कर्नाटक में जगह-जगह प्रदर्शन किया जा रहा है। सुरक्षा के लिहाज से स्कूल कॉलेजों को बंद रखा गया है। 

कर्नाटक कांग्रेस के कद्दावर नेता डीके शिवकुमार को प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। शिवकुमार को बुधवार को ईडी राउस एवेन्यू कोर्ट में दोपहर २ बजे के बाद पेश किया जाएगा। डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस नेता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं

रामनगर में दो बसों को आग के हवाले कर दिया गया, जबकि कई बसों पर पथराव किया गया है. उन्होंने बताया कि ईडी शिवकुमार के कस्टडी की मांग करेगी।

बता दें कि आ.ई.एन. मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस के एक और दिग्गज नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम भी सीबीआई की हिरासत में हैं। इस बीच, कांग्रेस ने शिवकुमार की गिरफ्तारी की निंदा की है। कांग्रेस का कहना है कि सरकार मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बदले की राजनीति के तहत कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा डीके समर्थक ईडी के दफ्तर के बाहर नारेबाजी कर रहे हैं।

...

Featured Videos!