लोकसभा चुनाव २०१९ : कन्हैया कुमार आज बेगूसराय से भरेंगे नामांकन

Wednesday, Jan 08, 2025 | Last Update : 03:24 AM IST

लोकसभा चुनाव २०१९ : कन्हैया कुमार आज बेगूसराय से भरेंगे नामांकन

लोकसभा चुनाव में पहली बार अपनी किस्मत आजमाने आए जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बेगूसराय सीट से लोकसभा चुनाव के उम्मीवार कन्हैया कुमार आज यानी मंगलवार (९ अप्रैल) को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
Apr 9, 2019, 9:51 am ISTNationAazad Staff
Kanhaiya Kumar
  Kanhaiya Kumar

लोकसभा चुनाव २०१९  के बीच पूरे देश में चुनावी माहौल गरम है भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के नेता और हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए कन्हैया कुमार आज बेगुसराय से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। इस क्षेत्र में उनका मुकाबला भाजपा के उम्मीदवार गिरिराज सिंह और महागठबंधन में शामिल आरजेडी उम्मीदवार तनवीर हसन से है। बता दें कि इस सीट पर चौथे चरण में २९ अप्रैल को मतदान होगा और नतीजे २३ मई को आएंगे।

वैसे खबरों की माने तो उनके नामांकन के दौरान देश के कई बड़ी हस्तियों के शामिल होने की संभावना है। ऐसा मान जा रहा है कि गीतकार जावेद अख्तर, एक्ट्रेस शबाना आजमी समेत कई नामचीन हस्तियां शामिल हो सकती हैं।

नामांकन भरने के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कन्हैया कुमार ने सोशल मीडिया के जरिये इसमें शामिल होने के लिए लोगों से अपील की है। कन्हैया कुमार ने अपने फेसबुक और ट्वीटर पेज पर कार्यक्रम का ब्यौरा प्रस्तुत किया है जिसमें लिखा- 'साथियों, नौ अप्रैल, २०१९ को मुझे बेगूसराय में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करना है। यह चुनाव मैं अकेले नहीं लड़ रहा, बल्कि वे सभी मेरे साथ उम्मीदवार के तौर पर खड़े हैं जो समाज की सबसे पिछली कतार में खड़े लोगों के अधिकारों के साथ संविधान को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ताकत कितनी भी बड़ी हो, एकजुटता के उस जज़्बे के सामने छोटी पड़ ही जाती है जो आपकी हर बात में झलकता है। हमेशा की तरह इस बार भी मुझे पक्का यकीन है कि कल मुझे आपका प्यार और समर्थन ज़रूर मिलेगा।  उम्मीद है जो साथी बेगूसराय में हैं वे समय निकालकर इस मौके पर मेरे साथ ज़रूर मौजूद रहेंगे।

...

Featured Videos!