Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 06:29 AM IST
दिल्ली पुलिस ने जेएनयू में कथित तौर पर भारत विरोधी नारे लगाए जाने के मामले में सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाख़िल कर दी है। दिल्ली पुलिस द्वारा दायर की गई चार्जशीट में कन्हैया और उमर पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है।
दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में कन्हैया कुमार, उमर ख़ालिद, अनिर्बान भट्टाचार्य पर भी भारत विरोधी नारे लगाने का मामला दर्ज किया है। इसके अलावा चार्जशीट में आक़िब हुसैन, मुजीब हुसैन, मुनीब हुसैन, उमर गुल, रईस रसूल, बशीर भट और बशरत समेत 10 लोगों का नाम शामिल है। हालांकि इस मामले में 36 लोगों के मामला दर्ज किया गया है लेकिन बाकी के ख़िलाफ़ पर्याप्त सबूत नहीं होने की बात कही गई है। कोर्ट चाहे तो उन्हें समन भेज सकता है।
दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में आरोप लगाया है कि कन्हैया उस भीड़ का हिस्सा थे और भारत-विरोधी नारे लगाने के लिए लोगों को भड़का रहे थे। जेएनयू परिसर में 9 फरवरी 2016 को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर भारत विरोधी नारे लगे थे। यह कार्यक्रम संसद हमले के मास्टरमाइंड अफजल गुरु को फांसी की बरसी पर आयोजित किया गया था।
...