मुंबई कमला मिल्स अग्निकांड : पब का तीसरा मालिक हुआ गिरफ्तार

Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 07:09 PM IST

मुंबई कमला मिल्स अग्निकांड : पब का तीसरा मालिक हुआ गिरफ्तार

अपराधी को पकड़वाने पर एक लाख का था ईनाम
Jan 11, 2018, 9:31 am ISTNationAazad Staff
Fire
  Fire

मुम्बई में 29 दिसंबर को कमला मिल्स में हुए अग्निकांड मामले में 'पुलिस ने रेस्टोरेंट के मालिक जिगर संघवी और कृपेश संघवी को देर रात गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि इससे पहले एक जनवरी को मुंबई के कमला मिल्‍स में हुए हादसे के बाद बायकुला पुलिस ने पब वन-एबव रेस्टोरेंट के दो मैनेजर को गिफ्तार किया था।

पब में आग लगने के बाद पुलिस केविन बाबा और लोपेज़ की तलाश कर रही थी। खबरों के मुताबिक यह दोनों घटना के दिन मौके पर मौजूद थे लेकिन बाद में गिरफ्तारी के डर से फरार हो गए थे।

बायकुला पुलिस ने उनकों शरण देने के आरोप में तीन रिश्तेदारों को भी गिरफ्तार किया गया है। खबरों के मुताबिक यह लोग पुलिस की जांच में बाधा पहुंचा रहे थे।
पुलिस ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कड़ी हिदायतें जारी की हैं। पुलिस ने कहा कि नियमों की अवहेलना करने वाले पब, रेस्टोरेंट व होटल मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने 'वन एवब पब के मालिकों- सांघवी बंधुओं ओर अभिजीत मंकार को शरण देने को लेकर एक होटल मालिक विशाल करिया को बुधवार को गिरफ्तार किया था। इन तीनों पर गैर इरादतन हत्या और भादसं की अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

...

Featured Videos!