Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 02:26 PM IST
मध्यप्रदेश के 18वें मुख्य मंत्री के रूप में कमलनाथ ने सोमवार को जंबूरी मैदान में शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार, सहित कई दिग्गज नेताओं ने शिरकत की। जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस सत्ता में 15 साल बाद आई है और सीएम की कुर्सी का पदभार कमलनाथ को सौंप दिया गया है। बता दें कि इस समारोह में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी, पूर्व मुख्य मंक्षी शिवराज सिंह चौहान और पूर्व गृह मंत्री बाबू लाल गौर भी शामिल हुए।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जंबूरी मैदान में दोपहर 2:30 बजे कमलनाथ को मुख्य मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। खुले मैदान में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे। 25 हजार आमंत्रण कार्ड के अलावा कांग्रेस पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं के लिए खुला आमंत्रण भी दिया था।
गौरतलब है कि सबसे पहले राजस्थान के सीएम के रूप में अशोक गहलोत और उनके साथ डिप्टी सीएम के रूप में सचिन पायलट ने राजस्थान में शपथ ग्रहण की। इसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का जिम्मा कमलनाथ ने भी संभाल लिया। अब छत्तीसगढ़ की बारी है, जहां भूपेश बघेल के राज्य के तीसरे मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेने वाले हैं।
...