Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 02:31 PM IST
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनना तय है, लेकिन इन राज्यों में मुख्यमंत्री कौन होगा, इसे लेकर अभी भी संशय बरकरार है। मध्य प्रदेश में कमलनाथ और राजस्थान में अशोक गहलोत की इस पद के लिए दावेदारी को लगभग पक्का माना जा रहा है। वहीं छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां तीन नाम टीएस सिंहदेव, भूपेश बघेल और चरण दास महंत के नाम को लेकर संशय बरकरार है।
बहरहाल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि इन तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसको लेकर फिलहाल कोई मुद्दा नहीं है। अगले एक-दो दिन में सबकुछ साफ हो जाएगा। बता दें कि मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के चयन के लिए बतौर पर्यवेक्षक पार्टी के वरिष्ठ नेता ए के एंटोनी को भोपाल भेजा गया है। बुधवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक होनी है। इसी बीच मुख्यमंत्री का सर्वसम्मति से चयन किया जाएगा।
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में शानदार जीत हासिल की है। हालांकि मध्य प्रदेश में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। कांग्रेस 230 में से 114 सीटें हासिल कर सकी है लेकिन पूर्ण बहुमत के लिए दो सीटों से पिछे रह गई है। हालांकि कई पार्टियां कांग्रेस को अपना समर्थन देने के लिए तैयार हो चुकी है। और इसी के साथ मध्य प्रदेश में कांग्रेस बहुमत के करीब है और सरकार बनाने का दावा पेश कर रही है। राज्य में सरकार बनाने में सक्षम होने का दावा करते हुए कांग्रेस ने राज्यपाल नंदीबेन पटेल को पत्र लिखकर समय मांगा है।
...