CM कमलनाथ का आरोप, शिवराज सरकार ने किसानों के नाम पर किया करोड़ों का घोटाला

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 12:21 AM IST


CM कमलनाथ का आरोप, शिवराज सरकार ने किसानों के नाम पर किया करोड़ों का घोटाला

मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में दो हजार करोड़ से ज्यादा के घोटाले का आरोप लगाया है। कमलनाथ का आरोप है कि कई किसानों ने कर्ज नहीं लिया लेकिन उनके नाम कर्जवाली लिस्ट में शामिल हैं।
Jan 31, 2019, 12:55 pm ISTNationAazad Staff
Kamal Naath
  Kamal Naath

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपनी पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर २ हजार करोड़ से ज्यादा घोटाले का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि किसानों के नाम पर शिवराज सरकार ने बड़ा घोटाला किया है। इस घोटाले में मुख्य मंत्री कमलनाथ ने शासन को बैंक अधिकारियों के खिलाफ FIR करने के निर्देश भी दिए हैं।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने ३ से ४ जिलों के किसानों से मुलाकात की। किसान ऋण माफी योजना को लेकर उन्हें आ रही परेशानियों के बारे में उन्होंने बताया। किसानों ने ये भी बताया कि उन्होंने कर्ज लिया ही नहीं, फिर भी उनका नाम बकायादार की सूची में आ रहा है। ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं। जिसे देखते हुए कमलनाथ ने कहा कि पिछली सरकार में फर्जी ऋण बांटा गया। उन्होंने कहा कि ये घोटाला २ से ३ हजार करोड़ तक का है। कमलनाथ ने कहा कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच कराई जाएगी और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

वहीं गौशाला के नाम पर मचे बवाल पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि पिछले १५ सालों में बीजेपी सरकार ने राज्य में कोई गौ शाला नहीं बनाई। अब कांग्रेस सरकार चार महीने में एक हजार गौशाला बनाएगी। उन्होंने ये भी बताया कि गौ शाला निर्माण से १ लाख निराश्रित गोवंश को आसरा मिलेगा।

...

Featured Videos!