Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 09:54 PM IST
तमिल फिल्मों के सुपर स्टार कमल हासन ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी मक्कल नीधि मैयम (MNM) आगामी लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु की सभी ३९ और पुडुचेरी की एक सीट पर अकेले चुनाव लड़ेगी। हाल ही में उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार को दिए गए साक्षात्कार में कहा कि २०१९ के लोकसभा चुनाव में वह किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि वह दूसरों की समस्याओं को अपने ऊपर नहीं ले सकते। कमल हासन ने पिछले साल २१ फरवरी को अपनी पार्टी का गठन किया था।
कांग्रेस-डीएमके गठबंधन में शामिल होने की बात पर कमल हसन ने कहा कि यह उनके लिए पूरे राज्य को बदलने के लिए एक मौका है। तमिलनाडु पर उनका फोकस है। उन्होंने कहा, 'मैं सीट शेयरिंग के लिए अपना फोकस नहीं बदलना चाहता हूं।' हासन ने कहा, 'हम यहां हरेक पार्टी का विश्वास हिलाना चाहते हैं। हम जमीन तक लोगों से जुड़ना चाहते हैं।'
वहीं कमल हासन ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट को लेकर मंगलवार को ट्वीट किया है , ''अर्थ विशेषज्ञ आसानी से बजट में खामियां खोज सकते हैं लेकिन आम लोगों को भी यह समझ आ रहा है कि यह बजट वोट के लिए जनता को कानूनी तौर पर पैसे बांटने जैसा है।’' किसी खास घोषणा का नाम लिए बगैर हासन ने कहा कि अंतरिम बजट में किसानों और मध्यवर्ग से किए गए वादे भले ही प्रभावशाली दिख रहे हैं लेकिन उनका प्रभाव नग्ण्य होगा।
...