अपनी नई पार्टी की षोषणा करेंगे कमल हसन

Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 11:36 AM IST

अपनी नई पार्टी की षोषणा करेंगे कमल हसन

21 फरवरी को कमल हसन पार्टी के नाम का एलान करने जा रहे है।
Jan 17, 2018, 2:00 pm ISTNationAazad Staff
Kamal Haasan
  Kamal Haasan

तमिल फिल्मों के सुपरस्टार कमल हसन बहुत जल्द ही राजनीति में एंट्री करने जा रहे है। पिछले साल नवंबर में कमल ने राजनीति में आने और अपनी पार्टी बनाने की बात कही थी। कमल हासन अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान 21 फरवरी को करने का फैसला किया है।कमल हसन तमिलनाडु के रमंथपुरम में अपनी पार्टी के नाम का ऐलान करेंगे।

इस ऐलान के बाद कमल हासन प्रदेशभर का दौरा भी करेंगे। वह अपनी यात्रा रमंथपुर से शुरू करेंगे, जोकि उनका गृहक्षेत्र भी है, इसके बाद वह मदुरई, डिंडीगुल और सिवगंगई जाएंगे। इसके साथ ही कमल हासन आधिकारिक रूप से अपनी राजनीति की शुरुआत करेंगे, हासन ने पिछले वर्ष ही राजनीति में आने का इशारा कर दिया था।

इसके साथ ही कमल हसन ने बयान जारी करते हुए कहा है कि मैं तमिलनाडू के लोगों का बहुत आभारी हूं जिन्होंने मुझे सबकुछ दिया। हालांकि जो प्यार और स्नेह मुझे मिला है उसके बदले आभार अपने आप में पर्याप्त शब्द नहीं है। इसके बदले उनके लिए कुछ करना चाहता हूं।"

...

Featured Videos!