Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 05:20 PM IST
कमल हसन आज अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करने वाले हैं। मदुरै में वह एक जनसभा के दौरान अपनी पार्टी के नाम की घोषणा और झंडे का अनावरण करेंगे। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इस उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। अरविंद केजरीवाल, कमल हसन के साथ जनसभा में भी शामिल होंगे।
अपनी राजनीतिक यात्रा को शुरु करने से पहले पिछले महीने की गयी अपनी घोषणा के अनुरूप हासन पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम के रामेश्वरम स्थित घर और स्कूल जाएंगे। इसके साथ ही वे पई करुंभ स्थित कलाम के स्मारक पर भी जाएंगे।
कार्यक्रम के उद्धाटन समाहरोह से पहले कमल हसन आज दोपहर रामनाथपुरम में अपनी पहली जनसभा को संबोधित करेंगे। अभिनेता के कार्यक्रम के अनुसार जनसभा को संबोधित करने के बाद वह निकटवर्ती परमक्कुडि के लिए रवाना होंगे जिसके बाद वे मनामदुरई, परमाकुडी और रामनाथपुरम में एक जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।
...