दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत के घर आयकर विभाग ने मारा छापा

Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 07:10 PM IST

दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत के घर आयकर विभाग ने मारा छापा

दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के दिल्ली में वसंत कुंज स्थित घर पर बुधवार सुबह आयकर विभाग की छापेमारी हुई है। हालांकि ये छापेमारी किस कारण हुई है इसकी जानकारी अभी साझा नहीं की गई है।
Oct 10, 2018, 11:06 am ISTNationAazad Staff
Kailash Gahlot
  Kailash Gahlot

दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के घर आयकर विभाग ने छापे मारी की है। आयकर विभाग ने गहलोत के घर ये छापे मारी दिल्ली के वसंत कुंज स्थित घर में किया है। कैलाश गहलोत दक्षिण पश्चिमी दिल्‍ली के नजफगढ़ से विधायक हैं और मई 2017 में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्‍हें परिवहन मंत्री बनाया था।  सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक , आयकर विभाग ने गहलोत के दिल्‍ली और गुड़गांव के 16 ठिकानों पर छामेमारी की है।

यह छापेमारी ब्रिस्क इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स लिमिटेड एंड कॉरपोरेट इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में भी चल रही है। बहरहाल ऐसा पहली बार नहीं है जब गहलत विवादों में है इससे पहले भी उनपर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला चल रहा था, जिसमें चुनाव आयोग ने उनपर एफआईआर दर्ज की थी। हालांकि, बाद में उन्हें कोर्ट से राहत मिल गई थी।

इसके अलावा कैलाश गहलोत उन 20 विधायकों में शामिल थे, जिनपर ऑफिस ऑफ प्रोफिट का मामला चल रहा था। हालांकि इस मामले में भी उन्हें बाद में राहत मिल गई थी। जानकारी के लिए बता दें कि आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ता आयकर विभाग की निकरानी में है। इतना ही नहीं चंदे को लेकर भी आम आदमी पार्टी आयकर विभाग के नोटिस का सामना कर रही है।

...

Featured Videos!