कार्टून चैनलों पर अब नहीं दिखाए जाएंगे जंक फूड के विज्ञापन

Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 12:38 AM IST


कार्टून चैनलों पर अब नहीं दिखाए जाएंगे जंक फूड के विज्ञापन

बच्चों के स्वास्थ पर जंक फूड से बूरा असर ना पड़े इस लिए विज्ञापन को बंद किया जा रहा है।
Feb 8, 2018, 2:56 pm ISTNationAazad Staff
Junk Food
  Junk Food

बच्चों के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।कार्टून चैनलों पर जंक फूड के विज्ञापन पर रोक लगाई जा ही है। इससे बच्चों में जंक फूड को लेकर लोकप्रियता कम होगी।

जंक फूड से जुड़े भ्रामक विज्ञापनों के खिलाफ जागरूकता फैलाई जा रही है और नौ जानीमानी फूड कंपनियों ने बच्चों के चैनलों पर इस तरह के विज्ञापन नहीं देने का वादा किया है। लोकसभा में विनायक राउत के प्रश्न के उत्तर में सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यर्वधन सिंह राठौड़ ने आज यह जानकारी दी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एफएसएसआई और भारतीय विज्ञापन मानक परिषद के बीच समझौता हुआ है। विनायक राउत ने कहा कि नौ नामी फूड कंपनियों ने भरोसा दिलाया कि वे ऐसे विज्ञापन नहीं देंगे।

गौरतलब है कि भ्रामक विज्ञापनों के प्रसारण के संदर्भ में भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने 11 सदस्यीय समिति गठित की थी। अब इस समिति की रिपोर्ट पर अमल हो रहा है।

...

Featured Videos!