Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 04:52 AM IST
वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार सिंह को सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का प्रेस सचिव नियुक्त किया गया। सिंह की नियुक्ति अगले एक साल के लिए की गई है। इसकी जानकारी कार्मिक मंत्रालय की ओर से साझा की गई है।
सिंह गवर्नेस (Governance Now) नाउ पत्रिका के संपादकीय निदेशक थे, जो इस साल के प्रारंभ में बंद हो गई। सिंह जनवरी २०१४ में गवर्नेस नाउ (Governance Now) से बतौर प्रबंध संपादक जुड़े थे।
उन्हें प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारिता में लगभग ३० साल का अनुभव है। सिंह देश के कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। गवर्नेस नाउ में वह अंग्रेजी और मराठी संस्करणों के प्रभारी थे।
...