Friday, Dec 27, 2024 | Last Update : 07:26 AM IST
जॉनसन एंड जॉनसन को अमेरिका में तगड़ा झटका लगा है। अमेरिका में एक ज्यूरी ने कंपनी को 22 महिलाओं और उनके परिवारों को 4.69 अरब डॉलर (32 हजार करोड़ रुपए) हर्जाना देने का आदेश दिया है। इन महिलाओं ने दावा किया था कि कंपनी के टैलकम पाउडर प्रोडक्ट्स के चलते उन्हें ओवेरियन कैंसर जैसी बीमारी हो गई। गौरतलब है कि कंपनी के कई प्रोडक्ट्स भारत में भी खासे लोकप्रिय हैं।
बता दं कि इस केस में हर वादी और उनके परिवार के सदस्यों को 2.5 करोड़ रुपए हर्जाना देना का आदेश दिया गया है।मौजूदा मामले में पाउडर में मिलाए गए अस्बस्टस की वजह से महिलाओं को ओवेरियन कैंसर की बात सामने आने पर मुआवजे का दावा किया गया था। गुरुवार को सर्किट कोर्ट द्वारा दिए गए इस निर्णय में जहां 550 मिलियन डॉलर हर्जाने के रूप में देने के आदेश हुए, वहीं 4.14 बिलियन डॉलर का कंपनी पर दंड लगाया गया।
याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बेबी प्रोडक्ट कंपनी के टैलकम पाउडर में एसबेस्टोस पाया गया, जिससे 1970 में उन्हे ओवेरियन कैंसर हो गया। जिसके कारण छह महिलाओं की मौत भी हो गई। वही कंपनी ने इस मामले को गलत बताते हुए कहा है कि उनके साथ पक्षपात हुआ है और कंपनी इसके खिलाफ उच्च अदालत में अपील करेगी।
...