Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 07:11 PM IST
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में 9 छात्राओं से यौन उत्पीड़न मामले में प्रोफेसर अतुल जौहरी के खिलाफ पुलिस ने 9 मामलों में केस दर्ज किया है। सोमवार को विश्वविद्यालय में शिक्षक व छात्रों के हंगामें के बाद प्रोफेसर अतुल पर केस दर्ज किया गया। बहरहाल इस मामले में आस पूछ-ताछ हो सकती है। बता दें कि जेएनयू में प्रोफेसर अतुल जौहरी लाइफ साइंस के प्रोफेसर है।
बता दें कि जेएनयू के छात्र-छात्राओं ने सोमवार शाम को वसंतकुंज थाने तक विरोध मार्च निकाला। बताया जा रहा है कि 4 पीड़ितों को 164 के तहत स्टेटमेंट भी कोर्ट में रिकॉर्ड हुआ है और कुछ लड़कियों के स्टेटमेंट आज रिकॉर्ड किये जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक छात्रसंघ ने पुलिस पर अतुल जौहरी के बयान दर्ज नहीं करने और उसे एक दिन का मौका और देने का आरोप भी लगाया। बहरहाल पुलिस ने प्रोफेसर अतुल जोहरी को पूछताछ के लिए आज शाम 5 बजे बुलाया है। बता दें कि अतुल जोहरी सोमवार को पुलिस जांच में शामिल नहीं हुए थे।
जेएनयू की 7 छात्राओं की शिकायत के आधार पर वसंत कुंज नार्थ पुलिस स्टेशन में धारा 354 और 509 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
...