Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 05:18 AM IST
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) साल २०१९-२० के लिए १५ मार्च यानी की शुक्रवार से प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। इस प्रवेश परीक्षा को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के साथ मिलकर जेएनयू आयोजित कर रहा है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी जेएनयू की आधिकारिक वेबसाइट www.jnu.ac.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है। बता दें कि रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों के पास एक महीने तक का समय होगा।
जेएनयू प्रवेश परीक्षा की तारीखें-
जेएनयू प्रवेश परीक्षाएं २७-३० मई को होंगी।
JNUEE का आयोजन भारत भर के १२७ शहरों में किया जाएगा।
पिछले साल ५१ शहरो में एग्जाम आयोजित किया गया था। इस साल एग्जाम २७ मई, २८, २९ और ३० मई को होगा।
JNUEE एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जेएनयू १५ मार्च को अपनी वेबसाइट पर ई-प्रॉस्पेक्टस और अन्य विवरण अपलोड करेगी। एडमिशन के बारे में बताते हुए एडमिशन डायरेक्टर दीपक गौर ने कहा कि इस शैक्षणिक वर्ष के लिए कुल ३३.८३ सीटें है जो विभिन्न कोर्सो के लिए है। जिसमें से १०४३ सीटे एमफिल और पीएचडी के लिए है।
...