JKBOSE 11th Result 2019: जम्मू डिवीजन ११वीं का रिजल्ट हुआ घोषित

Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 06:24 AM IST

JKBOSE 11th Result 2019: जम्मू डिवीजन ११वीं का रिजल्ट हुआ घोषित

जम्मू कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने आज जम्मू डिविजन ११वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। छात्र अपना रिजल्ट जम्मू कश्मीर के ऑफिशियल वेबसाइट jkbose.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।   
Jun 10, 2019, 3:15 pm ISTNationAazad Staff
Results
  Results

जम्मू कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने जम्मू डिवीजन कक्षा ११ का रिजल्ट घोषित कर दिया है।  जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन JKBOSE ने बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर हायर सेकेंडरी का परिणाम जारी किया है। छात्र जेकेबोस की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.ac.in पर जाकर जेकेबोस ११वीं का रिजल्ट देख सकते हैं।इस साल जेकेबोस ११वीं की परीक्षा में ६६ फीसदी छात्र सफल हुए हैं।

जेकेबोस ११वीं की परीक्षा के लिए ४४ हजार २२६ छात्रों ने इस बार रजिस्ट्रेशन कराया था। जिनमें से २८  हजार ९९६ छात्र ११वीं परीक्षा में शामिल हुए थे। जेकेबोस ११वीं रिजल्ट २०१९ में ७ हजार ७४४ छात्रों ने डिस्टिंकशन और ११ हजार ९८४ छात्रों ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया है।

ऐसे करें अपना पिजल्ट चेक

१ छात्र सबसे पहले अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jkbose.jk.gov.in पर लॉग इन करें।

२. वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद आपको वहां रिजल्ट का लिंक दिखेगा। इस लिंक पर क्लिक करें।

३. लिकं पर क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन नजर आएंगे, पहला जम्मू डिवीजन और कश्मीर डिवीजन।

४. इसके बाद आप जम्मू रीजन (JKBOSE 11th Result 2019 Jammu Division) पर क्लिक कर रिजल्ट देख सकते हैं।

५.  रिजल्ट  डाउनलोड करना न भूलें ।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर स्टेट स्कूल ऑफ स्कूल एजुकेशन (जेकेएसबीएसई या जेकेएसबीएसई ) भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य में स्कूल शिक्षा का एक बोर्ड है। यह जम्मू और श्रीनगर में स्थित है और यह एक सरकारी निकाय है जो भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य में अकादमिक प्रशासन के लिए जिम्मेदार है। इसकी स्थापना २८ अगस्त, १९७५ को हुई थी। बोर्ड जम्मू-कश्मीर राज्य में स्कूल शिक्षा से जुड़े मामलों की देख-रेख, आयोजन, नियंत्रण, विनियमन और देखभाल करता है।

...

Featured Videos!