जम्मू- कश्मीर: एनकाउंटर में मेजर समेत ४ जवान शहीद

Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 11:19 AM IST


जम्मू- कश्मीर: एनकाउंटर में मेजर समेत ४ जवान शहीद

उत्तराखंड के देहरादून में शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट का पार्थ‍िव शरीर पहुंच गया है। मेजर की अंतिम विदाई के दौरान हजारों की तादाद में लोग एकजुट हुए हैं। बीते रविवार को नौशेरा में उनको अंतिम विदाई दी गई थी।
Feb 18, 2019, 10:42 am ISTNationAazad Staff
Soldiers
  Soldiers

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के पिंगलान इलाके में सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में मेजर चित्रेश बिष्ट समेत चार जवान शहीद हो गए। इसके अलावा एनकाउंटर में एक जवान के घायल होने की खबर है।  पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, पिंगलान इलाके में बीती रात से ही आतंकियों के छिपे होने की जानकारी सामने आने के बाद से सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। सेना के साथ पुलिस सर्च ऑपरेशन कर रही है। यह एनकाउंटर आधी रात से दक्षिणी कश्मीर के पिंगलान इलाके में चल रहा है। एनकाउंटर में शहीद हुए जवान 55 राष्ट्रीय राइफ्ल्स से हैं।

गौरतलब है कि १४ फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आत्मघाती हमले में सीआरफीएफ के ४० जवान शहीद हो गए। जबकि इस हमले में कई जवान घायल हो गए। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।

बता दें कि सीआरपीएफ के २५००० से जियादा जवान ७८ वाहनों में अपने काफीले पर ड्यूटी पर लौट रहे थे इनमें से ज्यादा तर जवान अपनी छुट्टी बिता कर लौटे थे। बता दें कि जम्मू कश्मीर राजमार्ग पर अवंतिपोरा इलाके में इस आत्मघाती हमले को अंजाम दिया गया। आतंकियों ने करीब साढ़े तीन बजे घात लगाकर हमला किया गया।

...

Featured Videos!