Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 04:56 AM IST
हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड के लिए इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। जियों की होम ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए आखिरकार ऑफिशली रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। बता दें कि जियो गीगाफाइबर को पिछले महीने लॉन्च किया गया था। कंपनी के मुताबिक इस सर्विस के जरिए यूजर्स को 1Gbps की इंटरनेट स्पीड मिलेगी। अभी यूजर्स सिर्फ ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए अपनारजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रिलायंस एजीएम में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा था कि जियो गीगाफाइबर को 1,100 शहरों में लॉन्च किया जाएगा।
ऐसे करे रजिस्ट्रेशन -
जियो गीगाफाइबर को रजिस्टर करने के लिए, जियो की वेबसाइट पर जाएं
यहां आपको ‘ इनवाइट जियो गीगाफाइबर' का रेड कलर का बटन दिखेगा। इस पर टैप करें और अब एक नया पेज खुल जाएगा।
नए पेज पर अब चेज बटन पर क्लिक कर अपना अड्रेस डालें। अड्रेस डालने के बाद, यूजर्स को सम्मीट बटन पर क्लिक करना होगा। स्क्रीन पर अभी भी आपको डिफॉल्ट अड्रेस दिखेगा। बाद आपने जो अड्रेस डाला है वह घर का है या ऑफिस का, यह सिलेक्ट करें।
अब अगले पेज पर, अपना नाम और फोन नंबर डालें। इसके बाद जनरेट ओटीपी बटन पर टैप करें।
ओटीपी एंटर करें और लोकलिटी का टाइप (सोसायटी, टाउनशिप, डिवेलपर आदि) सिलेक्ट करें। और फिर सम्मीट कर दें।
...