जियो ने लॉन्च किया 'डिजिटल उड़ान'

Wednesday, Dec 25, 2024 | Last Update : 07:08 PM IST

जियो ने लॉन्च किया 'डिजिटल उड़ान'

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने बुधवार को 'डिजिटल उड़ान’ नाम का साक्षरता अभियान लॉन्च किया। इस अभियान के तहत जियों अपने ग्राहको को डिजिटल रूप से साक्षर करेगी और इंटरनेट को समझने व उसके इस्तेमाल किए जाने से जुड़ी जानकारी देगी।
Jul 4, 2019, 1:30 pm ISTNationAazad Staff
Jio
  Jio

रिलायंस जियो ने भारत में डिजिटल साक्षरता अभियान की शुरूआत कर दी है। इस अभियान के तरह पहली बार इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे उपभोक्ताओं में डिजिटल साक्षरता और इंटरनेट की समझ विकसित करने में मदद करेगी। जियो की बदौलत ३० करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता आज डिजिटल वर्ल्ड का हिस्सा हैं, जिनमें से कई पहली बार इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं।

फेसबुक के सहयोग से 'डिजिटल उड़ान' पहल के हिस्से के रूप में जियो अपने उपभोक्ताओं के साथ हर शनिवार जियोफोन के फीचर्स के बारे में जानकारी देगा। जिसमे विभिन्न ऐप और इंटरनेट सुरक्षा का उपयोग कैसे करें, फेसबुक से जुड़ने का सरल व सुरक्षित तरीका कौन सा है, जैसी तमाम जानकारी अपने ग्राहकों को देगा। बता दें कि फेसबुक भी इस अभियान में सहयोगी होगा। फेसबुक इंडिया के उपाध्यक्ष मैनेजिंग डायरेक्टर अजीत मोहन ने कहा,  नए इंटरनेट यूजर्स को आकर्षित करते हुए और उनके लिए तंत्र बनाने के लिए जियो के साथ साझेदारी करके हम खुश हैं।"

शुरुआत में यह कार्यक्रम को १३ राज्यों में लगभग २०० विभिन्न स्थानों में लॉन्च किया गया है। और ये उम्मीद जताई जा रही है कि इस अभियान को ७०० से अधिक स्थानों तक पहुंचने की उम्मीद है।डिजिटल उड़ान पहल के तहत १० क्षेत्रीय भाषाओं में ऑडियो-विजुअल प्रशिक्षण होगा।

जियो डिजिटल उड़ान की लॉन्चिंग के मौके पर रिलायंस जियो के डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा, 'जियों हमेशा भारतीय उपभोक्ता के डिजिटल लाइफ एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए प्रमुख वैश्विक भागीदारों के साथ काम करना चाहता है। डिजिटल उड़ान पहल एक ऐसा ही उदाहरण है, जो सूचना की बाधाओं को दूर कर, वास्तविक समय में सूचना को उपभोक्ताओं तक पहुंचाने में मदद करेगा।

...

Featured Videos!