Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 09:01 PM IST
गुजरात के वडगाम से विधायक जिग्नेश मेवाणी ने बुधवार को आरक्षण को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आरक्षण को बेहद खतरनाक बताया है। जिग्नेश मेवाणी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा आरएसएस के लोगों से बात हुई- भाजपा 10% ग़रीबों को आरक्षण क्यों दे रही है? जो पता चला वो बेहद खतरनाक है।
आरएसएस जाति आरक्षण के हमेशा से खिलाफ रही है। अभी पहले चरण में संविधान संशोधन करके आर्थिक आधार शुरू करेंगे। फिर SC, ST और OBC का सारा आरक्षण ख़त्म करके केवल आर्थिक आधार रखेंगे। वहीं जिग्नेश मेवाणी के इस ट्वीट को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रिट्वीट करते हुए लिखा कि मेरी कई लोगो से बात हुई है सब लोगों को लग रहा है भाजपा कि यह चाल है।
बता दें कि अपने ट्विटर हैंडल से जिग्नेश ने ट्वीट कर लिखा था कि सवर्ण समुदाय के गरीबों को लाभ मिले उस बात की तकलीफ हरगिज नहीं, लेकिन जिनकी नियत हमेशा से संविधान और आरक्षण विरोधी रही है उन भाजपावालों का यह पैंतरा बडा खरनाक लग रहा है। कल को बाबा साहब और संविधान निर्माताओं ने जिस तर्ज़ पर आरक्षण दिया उसी को खत्म न किया जाए - असली खतरा तो यही है।
बता दें कि सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए लाया गया संविधान (124वां संशोधन) विधेयक लोकसभा में पारित हो गया है।
...