जेट एयरवेज की फ्लाइट में 30 यात्रियों की बिगड़ी थी तबीयत, अब यात्री ने 30 लाख रुपये का मुआवजा मांगा

Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 03:36 PM IST


जेट एयरवेज की फ्लाइट में 30 यात्रियों की बिगड़ी थी तबीयत, अब यात्री ने 30 लाख रुपये का मुआवजा मांगा

विमान चालक की लापरवाही के कारण जेट एयरवेज के विमान में 30 यात्रियों के कान और नाक से खून आने व सर दर्द के कारण विमान को मुंबई में ही लैंडिंग करनी पड़ी। ऐसा केबिन का एयरप्रेशर कम होने की वजह से हुआ। लैंडिंग से पहले विमान करीब आधा घंटे तक चक्कर लगाता रहा।
Sep 21, 2018, 11:55 am ISTNationAazad Staff
Jet Airways
  Jet Airways

गुरुवार की सुबह मुंबई से जयपुर की ओर उड़ान भरने वाली जेट एयरवेज से जा रहे यात्रियों की विमान में तबीयत बिगड़ने का मामला जोर पकड़ता जा रहा है। इलाज के लिए अस्पताल भेजे गए पांच में से एक जेट एयरवेज के यात्री ने 30 लाख रुपए के मुआवजे के साथ 100 अपग्रेड वाउचर्स की मांग की है। ताकि वह इकोनॉमी श्रेणी के टिकट पर बिजनेस श्रेणी में यात्रा कर सके।  यात्री ने प्लेन के अंदर का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने की धमकी भी दी।

मुआवजे की मांग कर रहे यात्री ने एयरलाइन्स पर देखभाल नहीं करने का आरोप लगाया, साथ ही उसने उड़ान का वीडियो भी शेयर करने की धमकी दी। बता दें कि एयरलाइन्स के क्रू मेंबर केबिन प्रेशर का स्विच ऑन करना भूल गए थे, जिससे विमान में हवा का दबाव कम हो गया। इससे यात्रियों की सांस फूलने लग गई। तकरीबन 30 यात्रियों के् नाक-कान से खून भी निकलने लगा था और कइयों ने सिर दर्द की भी शिकायत की।

30 यात्रियों में से 5 की हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने सुनाई देने में दिक्कत की शिकायत की। हालांकि, डॉक्टर ने कहा कि यह समस्या अस्थाई है और उन्हें ठीक होने में 10 दिन का समय लगेगा।

गौरतलब है कि जेट एयरवेज की इस उड़ान में कॉकपिट क्रू के सदस्य केबिन वायु दबाव को नियंत्रित करने वाले स्विच को दबाना भूल गए थे जिसके बाद कई लोगों के कान नाक से खून आने लगा वहीं कई लोगों को  िसर दर्द की शिकायत होने लगी। जिसके बाद विमान को मुंबई  में ही लैंडिंग करानी पड़ी। बता दें कि इस मामले में क्रू की गलती बताई गई है। जांच तक  क्रू को ड्यूटी से हटा दिया गया है। बता दें कि जेट एयरवेज की फ्लाइट 9 डब्ल्यू 697 में 166 यात्री सवार थे। इसने सुबह 5:53 बजे उड़ान भरी थी।

...

Featured Videos!