जेट एयरवेज की 14 उड़ानें रद्द, सैलरी ना मिलने पर मेडिकल लीव पर गए पायलट

Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 06:12 AM IST

जेट एयरवेज की 14 उड़ानें रद्द, सैलरी ना मिलने पर मेडिकल लीव पर गए पायलट

जेट एयरवेज ने रविवार कम से कम अपनी 14 उड़ानें रद्द कर दी। कुछ पायलट व सीनियर मैनेजमेंट ने बीमारी का हवाला देते हुए छुट्टी ले ली जिसकी वजह से मजबूरन कई उड़ानों को रद्द करना पड़ा। बता दें कि घाटे में चल रही जेट एयरवेज अगस्त से अपने वरिष्ठ प्रबंधन और पायलटों को पूरा वेतन नहीं दे पा रही है। सितंबर महीने की सैलरी भी कंपनी ने टुकड़ों में दी थी।
Dec 3, 2018, 12:14 pm ISTNationAazad Staff
Jet Airways
  Jet Airways

जेट एयरवेज की 14 उड़ानें रविवार को रद्द करनी पड़ी जिसके पिछे कई महीनों से सैलरी नहीं दिए जाने की वजह बताई गई है। इसके साथ ही पायलट अपने बकाये का भुगतान नहीं होने पर असहयोगात्मक रवैया अपनाते हुए काम पर नहीं आए। इसके लिए जेट एयरवेज के पायलट व सीनियर मैनेजमेंट ने मेडिकल लीव का हवाला दिया है।

बता दें कि, घाटे में चल रही निजी विमानन एयरलाइन अगस्त से अपने वरिष्ठ प्रबंधन और पायलटों को पूरा वेतन नहीं दे पा रही है। एयरलाइन ने सितंबर में इन कर्मियों को आंशिक वेतन दिया था, जबकि अक्टूबर और नवंबर में भी पूरा वेतन नहीं दिया गया।

बहरहाल जेट एयरवेज ने अपने एक बयान में कहा है कि, कंपनी को उनके कर्मचारियों का पूरा सहयोग मिल रहा है। ' साथ ही कहा कि प्रबंधन लगातार पायलट और अन्य कर्मचारियों की टीमों से बातचीत कर रहे है, ताकि सैलरी सहित अन्य मुद्दों पर चल रहे विवादों को सुलझाया जा सके।

...

Featured Videos!