Wednesday, Jan 01, 2025 | Last Update : 09:43 PM IST
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन २०१९ एग्जाम का रिजल्ट (JEE Main Result 2019) घोषित कर दिया है। अभ्यार्थी अपना रिजल्ट एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर अपने स्कोर्स चेक कर सकते हैं। आपको बता दे कि एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए प्रोस्पेक्टस में रिजल्ट आने की तिथि ३० अप्रैल बताई गई थी। ऐसा पहले बताया जा रहा था कि नतीजे अप्रैल माह के अंतिम दिनों में जारी किए जाएंगे।
ऐसे करें रिजल्ट चेक -
– jeemain.nic.in पर जाएं।
– JEE Main Result के लिंक पर क्लिक करें।
– रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरकर लॉग इन करें।
– आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा।
इस परीक्षा के लिए करीब ११ लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। एनटीए ने जानकारी दी है कि किसी भी प्रकार के टाई की स्थिति से बचने के लिए छात्रों का पर्सेंटाइल दशमलव के सात अंकों तक गिना जाएगा। टाई की स्थिति में या दो छात्रों के एक बराबर पर्सेंटाइल पाए जाने के मामले में उस उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी, जिन्होंने गणित में ज्यादा स्कोर किया है। इसके बाद भी यदि टाई रहता है तो पहले फिजिक्स और केमेस्ट्री के स्कोर को वरीयता मिलेगी।
...