JEE Main Paper II 2019 का परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक

Thursday, Feb 27, 2025 | Last Update : 09:33 AM IST

JEE Main Paper II 2019 का परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक

jee main Paper II का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। छात्र अपना रिजल्ट jeemain.nic.in. पर जाकर देकर देख सकते है। बता दें कि ये परीक्षा साल में दो बार एनटीए द्वारा आयोजित कराई जा रही है।
Feb 1, 2019, 3:10 pm ISTNationAazad Staff
Exam
  Exam

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन (JEE Main) पेपर २ के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। जिन छात्रों ने ये परीक्षा दी है वह JEE Main की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in. पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते है।

आपको बता दें, जेईई की परीक्षा पहली बार एनटीए(NTA) द्वारा आयोजन कराई गई है। पहली बार ये परीक्षा कप्यूटर बेस्ड टेस्ट  (CBT) माध्यम से आयोजित की गई है इसके साथ ही यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जा रही है। ऐसे में छात्र किसी एक परीक्षा में अपनी इच्छा के अनुसार हिस्सा ले सकते हैं। बता दें, अप्रैल में होने वाली जेईई मेन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 फरवरी से शुरू हो जाएंगे। जिसके बाद उम्मीदवार ७ मार्च  २०१८ तक आवेदन कर सकते हैं।

JEE Main रिजल्ट २०१९ -  ऐसे देखें रिजल्ट
स्टेप १- आधिकारिक वेबसाइट -jeemain.nic.in पर जाएं।
स्टेप २- 'Important Links' लिंक पर जाएं।
स्टेप ३- वहां तीसरे नंबर पर 'jee main २०१९ paper-II NTA score' पर क्लिक करें.  रजिस्ट्रेशन नंबर डालें.
स्टेप ४- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
स्टेप ५- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।

...

Featured Videos!