Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 02:19 PM IST
जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई मेन 2019) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज जारी कर दिए जाएंगे। जो उम्मीदवार ये परीक्षा देने वाले हैं वह आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
जो उम्मीदवार जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाएंगे वे ऐसे उम्मीदवार एनटीए की हेल्पलाइन पर सुबह 10 बजे से पांच बजे के बीच बात कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए हेल्पलाइन नंबर एनटीए की वेबसाइट पर दी गई है। इन हेल्पलाइन नंबरों पर 17 दिसंबर से 23 दिसंबर के बीच परीक्षार्थियों की शिकायतें सुनी जाएगी।
इस बार जेईई मेन की परीक्षा दो बार आयोजित कराई जा रही है। पहली परीक्षा 6 से 20 जनवरी 2019 के बीच आयोजित की जाएगी 31 जनवरी परीक्षा के नजीते घोषित कर दिए जाएंगे। वहीं दूसरी परीक्षा अप्रेल 6 से 20 के बीच आयोजित की जाएगी। इससे जुड़ी सभी जानकारी एनटीए की वेबसाइट पर दी गई है।
इंजीनियरिंग की तौयारी कर छात्र इस परीक्षा में बैठते है। इस परीक्षा के माध्यम से इंजीनियर बनने का सपना देखने वाले छात्र आईआईटी और एनआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में दाखिला लेते हैं। इस परीक्षा में हर साल लाखों छात्र हिस्सा लेते है।
...