JEE Main अप्रैल 2019: जानें, कब से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 03:39 AM IST

JEE Main अप्रैल 2019: जानें, कब से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

जेईई मेन(JEE Main) अप्रैल 2019 में होने वाली परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन- 8 फरवरी से 7 मार्च तक होना है उम्मीद्वार इसकी आधिकारिक वबसाई https//jeemain.nic.in पर जा कर आवेदन कर सकते हे।
Jan 23, 2019, 10:37 am ISTNationAazad Staff
Exam
  Exam

हर साल आईआईटी  और देश के अग्रणी इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) की मेन और एडवांस्ड परीक्षाओं का आयोजन होता है। इस साल से जेईई मेन(JEE Main) की परीक्षा साल में दो बार आयोजित कराई जा रही है पहली परीक्षा जनवरी में आयोजित की गई जिसका परिणाम 19 जनवरी को जारी कर दिया गया।

अब जेईई मेन(JEE Main) अप्रैल 2019 में होने वाली परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।ये परीक्षा 6 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच आयोजिक की जाएगी। जेईई मेन अप्रैल 2019 में होने वाली परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 8 फरवरी से 7 मार्च, 2019 तक होंगे। बता दें कि इस परिक्षा के परिणाम 30 अप्रैल, 2019 को घोषित किए जाएंगे।

जेईई मेन के पहले चरण की परीक्षा को पहली बार एनटीए ने घोषित किया था। इस परीक्षा में एक लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे।जेईई मेन एग्जाम को पास करने वाले आवेदक एनआईटी, ट्रिपलआईटी जैसे बड़े संस्थानों में सेंट्रल सीट एलोकेशन के तहत एडमिशन पाने के हकदार होंगे। उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के 12वीं में 75 फीसदी अंक लाने जरुरी है। जबकि एससी/एसटी के लिए 65 फीसदी अंक होना जरूरी है।

महत्वपूर्ण तारीख

रजिस्ट्रेशन- 8 फरवरी से 7 मार्च, 2019 तक
फीस जमा करने की तारीख-8 फरवरी से 8 मार्च, 2019 तक
परीक्षा-6 अप्रैल से 20 अप्रैल, 2019 तक
रिजल्ट- 30 अप्रैल, 2019 को

...

Featured Videos!